मारवाड़ी परिवारों ने घर में ही मनाया राजस्थान का लोकप्रिय त्यौहार गणगौर

मारवाड़ी परिवारों ने घर में ही मनाया राजस्थान का लोकप्रिय त्यौहार गणगौर

मारवाड़ी परिवारों ने घर में ही मनाया राजस्थान का लोकप्रिय त्यौहार गणगौर सुल्तानपुर, 27 मार्च (हि.स.)। नगर के मारवाड़ी परिवारों ने आज राजस्थान के सर्वाधिक लोकप्रिय त्योहार गणगौर धूमधाम से मनाया गया। लॉक डाउन के चलते लोगो ने घर तब में ही विसर्जन की औपचारिकता पूरी की। समाजसेवी मारवाड़ी प्रवीन डीरोलिया ने शुक्रवार बताया कि इस त्योहार में भगवान शंकर और पार्वती जी को गणगौर के रूप में लड़किया अपने सुन्दर वर के लिए तथा सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु के लिए पूजन करती हैं। जिस परिवार में लड़की के विवाह का प्रथम वर्ष होता है उनके परिवार में तो यह उत्सव होली के दिन से ही प्रारम्भ हो जाता है, जिसमें मिटटी के ईसरदास(शंकर जी) तथा गणगौर (पार्वती जी) की मूर्ति बनाकर नवरात्र के तृतीय तक चलता है प्रतिदिन पूजा करती हैं और तृतीया के दिन बहुत ही धूम धाम से पारंपरिक पूजा कर नदी तालाब या कुआँ में विसर्जित करने की परंपरा है। इस वर्ष करोना आपदा के वजह से लाक डाउन का सम्मान करते हुए महिलाओ ने पूजा के पश्चात इको फ्रैंडली विसर्जन अपनाते हुए घर में ही टब के पानी में विसर्जित किया। बाद में इस पानी को गमलों तथा पौधों में डाल दिया जायेगा। इस पर्व को शहर के दर्जनों परिवारों ने मनाया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in