असम में 23 मार्च को भी बंद रहेंगे दुकान व व्यवसाय
असम में 23 मार्च को भी बंद रहेंगे दुकान व व्यवसाय

असम में 23 मार्च को भी बंद रहेंगे दुकान व व्यवसाय

असम मेंं 23 मार्च को भी बंद रहेंगे दुकान व व्यवसाय गुवाहाटी, 21 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रसार पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। प्रत्येक देश वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। शनिवार को असम चेंबर आफ कामर्स के चेयरमैन रूपम गोस्वामी ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा है कि वर्तमान में असम में कोई भी व्यक्ति वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। इसके बावजूद राज्यवासियों को इसके प्रति सचेत होना आवश्यक है। ऐसे में जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को भी राज्य के सभी दुकान व व्यवसाय को बंद रखने का असम चेंबर आफ कामर्स ने निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in