मार्च से जून तक का बिजली बिल माफ करें सरकार : संतोष बाफना
मार्च से जून तक का बिजली बिल माफ करें सरकार : संतोष बाफना

मार्च से जून तक का बिजली बिल माफ करें सरकार : संतोष बाफना

जगदलपुर, 11 जून (हि.स.)। पूर्व विधायक संतोष बाफना ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि, छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली उत्पादन करने वाला राज्य है, जब हम दूसरे राज्यों को बिजली दे सकते है तो फिर कोरोना संक्रमणकाल में प्रदेश के लोग ज्यादा बिजली बिल आने से परेशान हैं। देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि मार्च माह से जून माह तक का बिजली बिल पूरा माफ करें और आने वाले महीनों के लिए सभी बिजली उपभोक्ता चाहे वह आम जनता हो या व्यापारी हो उसके घर व प्रतिष्ठान के बिजली बिल को हाफ करने की घोषणा की जाए। बाफना ने कहा कि बिजली बिल उपभोक्ताओं को सिर्फ अपने चुनावी घोषणा पत्र से राहत देने के नाम पर ठगने एवं कोरोना संकटकाल में सूबे की सरकार ने जिस प्रकार आम जनता को बिजली बिल में रियायत देने की बजाय, बिल में अघोषित रूप से बढ़ोतरी करके प्रदेश की जनता की परेशानी को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि, जिस तरह कांग्रेसी सरकार शराब पर कोरोना टैक्स लगाकर राजस्व की वसूली कर रही है, क्या उसी प्रकार प्रदेश के सभी बिजली बिल उपभोक्ताओं से कोरोना महामारी के दौर में भारी भरकम बिजली बिल घर-घर पहुंचाकर सरकार लोगों से राजस्व की वसूली कर रही है। बाफना ने आगे कहा है कि, इस प्रकार लोगों के पास बेतहशा बिल आने से आम जनता काफी परेशान है। एक ओर कोरोना और दूसरी ओर अत्यधिक बिजली बिल की अदायगी लोगों के लिए दोहरी मुसीबत का सबब बन रही है। लेकिन प्रदेश की जनता को हाफ बिजली बिल का झांसा देने वाली कांग्रेसी सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in