मेंकॉज के एक चिकित्सक सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले
मेंकॉज के एक चिकित्सक सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले

मेंकॉज के एक चिकित्सक सहित तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले

जगदलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक चिकित्सक सहित तीन कर्मचारी-कोरोना वारियर्स बुधवार की देर रात को मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज जगदलपुर (मेकॉज ) में पदस्थ एक चिकित्सक एवं एक महिला वैज्ञानिक और एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिसकी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेकॉज प्रबंधन द्वारा तीनों कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को गुरुवार को मेकॉज में ही आइसोलेट कर दिया गया है, साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची बनाई जा रही है। सूची तैयार हो जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मेकॉज के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद मेकॉज के कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। इसकी पुष्टि मेकॉज के कोविड इंचार्ज डॉ. नवीन दुल्हानी ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in