मनीष सिसोदिया को मिला स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार
मनीष सिसोदिया को मिला स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार

मनीष सिसोदिया को मिला स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप-मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। सत्येंद्र जैन को बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। स्वस्थ होकर काम पर लौटने तक सत्येंद्र जैन बिना पदभार के मंत्री रहेंगे। दिल्ली में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 47,102 मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को कोरोना के 2414 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1904 है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 47,102 है। दिल्ली में अब तक कुल 17,457 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in