मेनका गांधी ने किया वी.के.पाहुजा तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन के 40वें संस्करण का लोकार्पण
मेनका गांधी ने किया वी.के.पाहुजा तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन के 40वें संस्करण का लोकार्पण

मेनका गांधी ने किया वी.के.पाहुजा तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन के 40वें संस्करण का लोकार्पण

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.) । तैराकी से जुड़े लोगों के लिए महत्वपूर्ण वी.के.पाहुजा तैराकी सांख्यिकीय बुलेटिन के 40वें वार्षिक संस्करण का लोकार्पण मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने किया। इस मौके पर देश के विख्यात तैराक व वाटर पॉलो के कोच रहे वी.के.पाहुजा की बेटी डॉ. मीनाक्षी पाहुजा के साथ उनके भाई व बहन क्रमश: प्रियांक पहुजा, डॉ. सुप्रिया पाहुजा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। लोकार्पण के मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि किसी पुस्तक का वार्षिक अंक लगातार 40 वर्षों तक प्रकाशित होना अपने आप में एक उपलब्धि है। तैराकी के क्षेत्र में पाहुजा परिवार का योगदान अतुलनीय है। वी.के.पाहुजा की बेटी डॉ. मीनाक्षी खुद तैराकी के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम कमा चुकी हैं। खेल जगत के लोग डॉ. मीनाक्षी को जल परी के नाम से भी पुकारते हैं। मीनाक्षी दिल्ली विश्व विद्यालयके के लेडी श्रीराम कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डॉ. मीनाक्षी पाहुजा ने इस बुलेटिन के बारे में बताया कि इसकी शुरुआत उस समय में हुई जब किसी खेल पर इतनी गंभीरता से कोई नहीं लिखता था। उस समय इन्टरनेट जैसी कोई सुविधा भी नहीं थी, रिकॉर्ड जुटाने में बहुत असुविधा होती थी। लेकिन फिर भी मेरे पिता का जो जुनून था, वो इसे हर वर्ष निकालते थे। अब हम पापा की इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। ताकि तैराकी से जुड़े लोगों को तैराकी क्षेत्र में हर वर्ष होने वाले उतार-चढ़ाव का पता लग सके। इस बार 440 पेज के इस अंक में 6 श्रेणियां हैं, जिसमें स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तैराकी गतिविधियों को समायोजित किया है। वही विश्व रिकॉर्ड रखने वाले जाने माने तैराकों के इंटरव्यू भी हैं। हिंदुस्थान समाचार / राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in