नगरोटा बगवां में मंडी का युवक एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफतार
नगरोटा बगवां में मंडी का युवक एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफतार

नगरोटा बगवां में मंडी का युवक एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफतार

धर्मशाला, 24 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच कांगड़ा जिला में नशा माफिया सक्रिय है। जिला में नशे का काला कारोबार करने वाले इस महामारी के बीच भी इस कारोबार में बेखौफ लगे हुए हैं। जिला में मंगलवार देर रात जहां डमटाल में हेरोइन चिट्टे के साथ एक युवती और तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। वहीं बुधवार को नगरोटा बगवां थाना के तहत एक युवक से एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई है। थाना क्षेत्र के तहत सेराथाना में आल्टो कार नम्बर एचपी 39-ए-8456 में सवार मंडी की पद्धर तहसील के रोपा निवासी संदीप कुमार 28 से यह चरस पुलिस ने बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को उक्त युवक पर पहले से ही शक था कि वह इस धंधे में लिप्त है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि बुधवार सुबह मंडी जिला के रोपा के युवक को एक किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफतार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सेराथाना में पुलिस कर्मी गश्त पर थे उसी समय आल्टो कार पर सवार इस युवक को रोका गया तो उसकी कार से यह चरस बरामद की गई। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in