मह‍िला नक्सली सुमित्रा का कोरोना सैंपल लिया गया
मह‍िला नक्सली सुमित्रा का कोरोना सैंपल लिया गया

मह‍िला नक्सली सुमित्रा का कोरोना सैंपल लिया गया

बीजापुर, 19 जून (हि.स.)। जिले के नक्सलियों के सबसे खूंखार बटालियन नंबर 1 की सदस्य सुमित्रा को जंगल में सर्दी-खांसी हुई, जिससे नक्सल संगठन डर गया और सुमित्रा को अपने दल भगा दिया। बीजापुर मुख्यालय के एकांतवास केन्द्र (क्वारंटाइन सेंटर) में रखी गई। गिरफ्तार महिला नक्सली सुमित्रा का शुक्रवार को कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए मेंकॉज लैब भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमण के भय से नक्सली संगठन में कोरोना लक्षण वाले नक्सलियोंं को संगठन से बाहर निकाला जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में 2010 से नक्सली संगठन में काम कर रही नक्सली सुमित्रा को कोरोना के डर से नक्सली संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया गया। अब पुलिस महिला नक्सली सुमित्रा का कोरोना टेस्ट जांच के लिए भेजा जाकर उसका उपचार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in