महात्मा गांधी विद्यालयों के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू अब डाइट में
महात्मा गांधी विद्यालयों के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू अब डाइट में

महात्मा गांधी विद्यालयों के लिए वॉक-इन-इन्टरव्यू अब डाइट में

उदयपुर, 14 जून (हि.स.)। सत्र 2020-21 में स्थापित किये जा रहे राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में अंग्रेजी माध्यम के अनुरूप उनमें विभिन्न पदों पर पदस्थापन के लिए माध्यमिक/प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों के लिए आयोज्य साक्षात्कार स्थल में परिवर्तन किया गया है। उदयपुर संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ ने बताया कि इन पदों के साक्षात्कार का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) गोवर्धन विलास, उदयपुर में 15 जून से 17 जून को पूर्व निर्धारित समय पर रखा गया है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) उदयपुर संभाग क्षेत्राधिकार के ब्लॉक स्तरीय नवस्थापित विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापक (प्रति विद्यालय 6 पद प्रति विषय 1) अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, सा.विज्ञान एवं वरिष्ठ शा.शि.(प्रति विद्यालय 1) तथा वरिष्ठ सहायक (प्रति विद्यालय 1) पद हेतु चयन साक्षात्कार का आयोजन संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय उदयपुर में रखा गया है। इसके लिए संभाग के सभी जिलों के संबंधित ब्लॉक्स के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in