महाराष्ट्र में सोमवार रात से लगेगा कर्फ्यू,: मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे
महाराष्ट्र में सोमवार रात से लगेगा कर्फ्यू,: मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे

महाराष्ट्र में सोमवार रात से लगेगा कर्फ्यू,: मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे

महाराष्ट्र में सोमवार रात से लगेगा कर्फ्यू: मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे मुंबई, 23 मार्च (हि. स. )। मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने बताया कि राज्य में सोमवार की रात से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र गोवा सीमा सील कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में जिला बंदी भी लागू कर दी गई है। इस दरम्यान जीवनावश्यक सेवा को छुट दी गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को सरकारी निर्देश का पालन करते हुए सहयोग करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकारी निर्देशों का पालन नही किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए यह अप्रिय निर्णय लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में विदेशी विमान सेवा रद्द कर दी गई है, लेकिन देश के अंतर्गत विमान सेवा को रद्द किया जाना भी आवश्यक है। इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बहुत जल्द देश के अंतर्गत की विमान सेवा भी बंद कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने घर में रहकर पब्लिक गैदरिंग से बचना आवश्यक है। कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने का यही एकमात्र उपाय है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से कोरोना पीडि़तों के उपचार और रोकथाम के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in