कोरोना प्रकोप : महाराष्ट्र व गोवा से कर्नाटक आने वालों की सीमा पर ही हो रही स्क्रीनिंग

कोरोना प्रकोप : महाराष्ट्र व गोवा से कर्नाटक आने वालों की सीमा पर ही हो रही स्क्रीनिंग

कोरोना प्रकोप : महाराष्ट्र व गोवा से कर्नाटक आने वालों की सीमा पर ही हो रही स्क्रीनिंग बेंगलुरु, 17 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र और गोवा की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था की है। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोनो वायरस पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद यह कदम उठाया है। अब तक कर्नाटक ने सोमवार रात तक कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही अब संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है, जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 39 तक पहुंच गया है। जो देश के कुल मामलों का लगभग एक तिहाई है। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र और गोवा से आने वाले सभी रास्तों पर स्क्रीनिंग प्वाइंट बना दिये हैं। इन स्क्रीनिंग प्वाइंट पर दोनों राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उधर, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा था कि गोवा और उसके पड़ोसी राज्यों कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अंतर-राज्यीय सीमाओं को बंद करना संभव नहीं होगा। दोनों राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस से पहली मौत कलबुर्गी के 76 वर्षीय वृद्ध की हुई थी। इसके बाद दिल्ली में एक और मंगलवार को महाराष्ट्र में एक और मरीज हो चुकी है। अब तक देश में वायरस से तीन मौते हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / नूरुद्दीन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in