प्रत्येक आरडब्ल्यूए को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर दिए जाएं : लोकेश मुंजाल
प्रत्येक आरडब्ल्यूए को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर दिए जाएं : लोकेश मुंजाल

प्रत्येक आरडब्ल्यूए को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर दिए जाएं : लोकेश मुंजाल

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। पश्चिम विहार की जी-17 फेडरेशन द्वारा की गई नई पहल की राह पर दिल्ली सरकार द्वारा कदम बढ़ाने के फैसले से जी-17 फेडरेशन के लोगों में खुशी की लहर है। फेडरेशन ने सरकार से मांग की है कि आरडब्लूए को भी इस मुहिम में शामिल किया जाए। प्रत्येक आरडब्ल्यूए को 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर दिए जाएं। गौरतलब है कि दिल्ली के पश्चिम विहार जी-17 आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने 11 जून को दिल्ली में एक नए तरीके का प्रयोग शुरू किया था। फेडरेशन ने अपने खुद के पैसों से तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे थे। इसके बाद महामारी के दौर में जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी उन स्थानीय लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई घर पर ही दी गई। फेडरेशन के इस प्रयास की दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भी तारीफ की थी। फ़ेडरेशन अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने सोमवार को कहा कि अब दिल्ली सरकार ने भी ठीक ऐसा ही कदम उठाया है। अब मुख्यमंत्री ने भी हर जिले में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन देने की बात की है। मुख्यमंत्री का यह फैसला स्वागतयोग्य है। फेडरेशन मांग करती है कि दिल्ली सरकार आरडब्लूए को भी इस योजना में शामिल करे, ताकि आरडब्ल्यूए की मदद से यह योजना निचले स्तर तक आराम से लागू की जा सकेगी। जिला प्रशासन या जिला अधिकारी हर आरडब्लूए से सीधा संपर्क रखें या फिर सरकार सीधे तौर पर हर आरडब्ल्यूए को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर मुहैया कराएं, जिससे सरकार पर दबाव भी कम हो जाएगा और मरीज को तुरंत राहत भी मिल जाएगी। हिंदुस्थान समाचार / राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in