हाथियों पर निगरानी के लिए वन मंत्री ने बनाई मॉनिटरिंग कमेटी
हाथियों पर निगरानी के लिए वन मंत्री ने बनाई मॉनिटरिंग कमेटी

हाथियों पर निगरानी के लिए वन मंत्री ने बनाई मॉनिटरिंग कमेटी

सिलीगुड़ी, 22 सितंबर (हि.स.)। वर्ल्ड राइनो डे के अवसर पर मंगलवार को सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क पहुंचे राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने दुर्घटनाओं में हाथियों की हो रही मौतों को रोकने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस मॉनिटरिंग कमेटी में वन विभाग के अधिकारी, एशियन हाईवे के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, टी एसोसिएशन के सदस्य और रेलवे के अधिकारी शामिल होंगे। पत्रकारों से बात करते हुए राजीव बनर्जी ने कहा कि हाथियों के मौत को रोकने के लिए कई निर्देश भी दिए गये है। जिसमे चाय बागानों में लगाये गये ब्लेड फेंसिंग को जल्द से जल्द हटाने को कहा गया है। वहीं, नेशनल हाईवें पर रबर स्पीड ब्रेकर लगाने का भी निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रेलवे को सिलीगुड़ी से फालाकाटा जाने वाली ट्रेनों की गति को 25-30 किलोमीटर के बीच रखने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in