हाथरस की घटना निंदनीय, राजनीति मुद्दा बनकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश उचित नहीं : देवश्री चौधरी
हाथरस की घटना निंदनीय, राजनीति मुद्दा बनकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश उचित नहीं : देवश्री चौधरी

हाथरस की घटना निंदनीय, राजनीति मुद्दा बनकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश उचित नहीं : देवश्री चौधरी

सिलीगुड़ी, 04 अक्टूबर (हि. स.)। केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना पर विरोधियों के तरफ से राजनीति करने पर कड़ी निंदा की है। सिलीगुड़ी पहुंची केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी ने भाजपा पार्टी कार्यालय में रविवार को एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहा कि हाथरस की घटना निंदनीय है। जिस वजह से घटना निष्पक्ष जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले एसआईटी गठित की फिर जांच को सीबीआई को सौंपा। उन्होंने कहा कि फिर भी विरोधी पार्टी इस तरह की संवेदनशील मामले को लेकर राजनीति कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे है। वहीं, उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस घटना के खिलाफ बयानबाजी करने पर कहा कि जब उनके राज्य में एक दलित लड़की के साथ इस तरह की घटना होती है तब सड़क पर नहीं उतरती है, जांच नहीं करवाती हैं। लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्यों में कोई घटना घटती है तब वे सड़क पर उत्तर जाती है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी राजनीति लाभ के लिए कार्य करती है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in