सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी में हिन्दी पखवाड़ा का समापन
सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी में हिन्दी पखवाड़ा का समापन

सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी में हिन्दी पखवाड़ा का समापन

सिलीगुड़ी, 29 सितम्बर (हि. स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सिलीगुड़ी फ्रंटियर की ओर से 14 से 29 सितम्बर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ है। हिन्दी पखवाड़ा का समापन सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी फ्रंटियर सीमान्त मुख्यालय के महानिरीक्षक श्री श्रीकुमार बनर्जी के द्वारा किया गया। बनर्जी ने समापन कार्यक्रम के अपने संबोधन में राजभाषा हिन्दी का महत्व बताया व भविष्य में ज्यादा से ज्यादा कार्य राजभाषा हिन्दी में करने हेतु जवानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हिन्दी पखवाड़े के दौरान कार्यालय में तीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें एक प्रतियोगिता हिन्दी भाषा कर्मियों के लिए रखा गया था। इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यालय के श्री थॉमस चाको, उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुडी, श्री नीरज चंद, कमांडेन्ट, सीमान्त मुख्यालय, सिलीगुड़ी व कार्यालय के सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं काफी संख्या में बल कर्मी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in