सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा की ओर से मनाया गया हिन्दी दिवस
सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा की ओर से मनाया गया हिन्दी दिवस

सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा की ओर से मनाया गया हिन्दी दिवस

सिलीगुड़ी, 14 सितम्बर (हि. स.)। सेक्टर मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा के कालारामजोत कैंपस में कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दूरी एवं अन्य निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी कामकाज अधिकाधिक हिंदी में करने हेतु सभी कर्मियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सेक्टर मुख्यालय के कर्मियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे निबंध, टिप्पणी एवं मसौदा लेखन और हिंदी-अंग्रेजी व अंग्रेजी-हिंदी प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतिभागियों को उपमहानिरीक्षक सेक्टर मुख्यालय रानीडांगा अमित कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इसके उपरांत उपमहानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलकर अधिकाधिक सरकारी कामकाज हिंदी में करने की अपील की एवं साथ ही बताया गया कि हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जिसने विविधता मे एकता स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है एवं यह देश को एक सूत्र में बांधती है । जिस भाषा को हम समझते हैं उसी भाषा में मौलिक लेखन से अभिव्यक्ति, विचार सहज और स्वाभाविक होती है। विजेेेताओं को शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए सभी से हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने के लिए निवेदन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in