श्रीरामपुर में स्थानीय लोगों ने रेलवे का काम रोका
श्रीरामपुर में स्थानीय लोगों ने रेलवे का काम रोका

श्रीरामपुर में स्थानीय लोगों ने रेलवे का काम रोका

श्रीरामपुर, 18 अगस्त(हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर नगरपालिका के 26 नंबर वार्ड में रायलैंड रोड और रेलवे लाइन के बीच स्थित इलाके में मंगलवार को रेलवे का काम रुकवा दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी हुई। इसके बाद स्थानीय तृणमूल नेताओं ने विरोध कर रहे लोगों को लेकर श्रीरामपुर एसडीओ के कार्यालय गये और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही एसीपी कार्यालय में भी एक ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें की हाल ही में रेलवे ने रेलवे लाइन के किनारे निवास कर रहे लोगों को हट जाने का नोटिस जारी किया था। कुछ दिन पहले रेलवे ने इलाके के कई खटालों को तोड़ दिया था और मंगलवार को भी रेलवे के ठेकेदार इसी क्रम में इलाके में काम करने आए थे। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए काम रोक दिया गया। स्थानीय लोगों की मांग है कि रेलवे को पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी, उसके बाद ही वे रेलवे लाइन के किनारे से हटेंगे। वही श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष उर्फ पप्पू सिंह ने मांग की कि कोरोना महामारी के इस दौर में रेलवे लाइन के किनारे रह रहे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था के बगैर उन्हें वहां से न हटाया जाए। यदि रेलवे स्थानीय लोगों को जबरन रेल लाइन के किनारे से हटाती है तो उन्हें स्थानीय लोगों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। इससे श्रीरामपुर शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। और यदि ऐसा हुआ तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार होगी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in