श्रीरामपुर में रेलवे लाइन के किनारे बनी कॉलोनी को हटाने के विरोध में तृणमूल ने की सभा
श्रीरामपुर में रेलवे लाइन के किनारे बनी कॉलोनी को हटाने के विरोध में तृणमूल ने की सभा

श्रीरामपुर में रेलवे लाइन के किनारे बनी कॉलोनी को हटाने के विरोध में तृणमूल ने की सभा

श्रीरामपुर (हुगली), 30 अगस्त (हि. स.)। जिले के श्रीरामपुर में आईएनटीटीयूसी के नेता और श्रीरामपुर नगरपालिका के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के सदस्य संतोष कुमार उर्फ पप्पू सिंह के आह्वान पर रेलवे द्वारा रेलवे लाइन के किनारे से स्थानीय लोगों को हटाने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई। यह सभा रायलैंड रोड इलाके में की गई। इस सभा में प्रधान वक्ता के तौर पर श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं तृणमूल के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य कल्याण बनर्जी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि यदि रेलवे को अपनी जमीन पर से किसी को हटाना है तो पहले उसे नोटिस देना होगा। उन्होंने रेल मंत्री को कहा कि दानवीय न बनें, मानवीय बनें। कल्याण बनर्जी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ममता बनर्जी से शिक्षा लेने की सलाह दी। रविवार की सभा में कल्याण बनर्जी ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया रेल कॉलोनी से वे एक ईंट इधर-उधर उधर नहीं होने देंगे। कल्याण बनर्जी ने साफ कहा कि तृणमूल नेतृत्व के रहते स्थानीय लोगों को वहां से नहीं हटाया जा सकता। वहीं तृणमूल के हुगली जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि हमलोग जनता के साथ हैं। भाजपा जन विरोधी पार्टी है और वह कॉरपोरेट की दलाल है। इसके अलावा इस सभा में संतोष उर्फ पप्पू सिंह सहित कई तृणमूल नेताओं ने भी अपने वक्तव्य रखें और रायलैंड के किनारे बने रेल कालोनी के निवासियों का साथ देने का वादा किया। हिन्दुुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in