शूटिंग में अब 40 लोगों की इजाजत : ममता
शूटिंग में अब 40 लोगों की इजाजत : ममता

शूटिंग में अब 40 लोगों की इजाजत : ममता

कोलकाता, 06 जुलाई (हि. स.)। राज्य की मुख्यमंत्री ने टॉलीवुड की शूटिंग के लिए आर्टिस्ट व टेक्निशियनों की संख्या को 35 से बढ़ाकर 40 कर दिया है। राज्य सचिवालय, नवान्न में आर्टिस्ट फोरम तथा टेक्निशियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने इनडोर शूटिंग पर जोर दिया। आउटडोर के लिए मुख्यमंत्री ने निर्जन इलाकों को तलाश करने के लिए कहा, ताकि शूटिंग के वक्त वहां भीड़ न लग जाये। मुख्यमंत्री ने बंद पड़े ईको पार्क एवं लेक आदि के भी इस्तेमाल का सुझाव दिया। रिएलिटी शो या नॉन फिक्शन शो को भी शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि यह शो दर्शकों की अनुपस्थिति में किया जा सकेगा। वेब सीरीज को फिर से शुरू करने के लिए परमव्रत, राज चक्रवर्ती तथा मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नेतृत्व में एक कमेटी के गठन का फैसला हुआ है। यह कमेटी वेब सीरीज को फिर से शुरू करने के उपायों पर चर्चा की। देश भर में अधिकांश स्थानों में शूटिंग बंद होने के मद्देनजर बंगाल में शूटिंग की आउटसोर्सिंग का अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आह्वान करती हैं कि अन्य राज्यों से भी लोग आकर बंगाल में शूटिंग कर सकते हैं। टॉलीवुड के कलाकारों की मेधा की बेहतरी करने व उन्हें ग्रूम करने के लिए टेक्निकल इंस्टिट्यूट शुरू करने का फैसला लिया गया। यह संस्थान टॉलीवुड के कलाकार एवं टेक्निशियनों के प्रतिनिधियों की ओर से ही संचालित होगा। राज्य सरकार इसमें मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरना की महामारी के मद्देनजर 24 जुलाई को होने वाला महानायक फिल्म अवार्ड नहीं होगा। बांग्ला फिल्मों के महानगर उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर होने वाला यह कार्यक्रम इस वर्ष सादे तरीके से टालीगंज में फिल्म स्टूडियो में ही होगा। फिल्म पुरस्कार, स्थिति के सामान्य होने पर अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के मौके पर दिये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in