वर्ष 2017 के बाद बंगाल सरकार ने एनसीआरबी में नहीं भेजी क्राइम रिपोर्ट : लॉकेट चटर्जी
वर्ष 2017 के बाद बंगाल सरकार ने एनसीआरबी में नहीं भेजी क्राइम रिपोर्ट : लॉकेट चटर्जी

वर्ष 2017 के बाद बंगाल सरकार ने एनसीआरबी में नहीं भेजी क्राइम रिपोर्ट : लॉकेट चटर्जी

हुगली, 30 नवम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के हुगली सांगठनिक जिले के जिला कार्यालय में सोमवार शाम राज्य में महिला सुरक्षा की स्थिति को लेकर हुगली की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान लॉकेट ने राज्य सरकार पर एक के बाद एक कई सनसनीखेज आरोप लगाए। लॉकेट ने दावा किया कि वर्ष 2017 के बाद राज्य सरकार ने नेशनल क्राईम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) में राज्य की क्राइम रिपोर्ट नहीं भेजी है इसके पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य यही है कि वह राज्य में महिलाओं के प्रति होने वाली क्राइम की घटनाओं के आंकड़े को छुपा सके। लॉकेट ने कहा कि पिछले वर्ष छह नवम्बर को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार से महिला से संबंधित क्राइम का डाटा मांगा था। लेकिन अब तक राज्य सरकार ने वह डाटा केंद्र सरकार को नहीं सौंपा है। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है। लगातार महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं को जिंदा जला दिया जा रहा है। राज्य के बाहर जब रेप की कोई घटना घटती है तो ममता बनर्जी अपने सांसदों को उस राज्य में भेजती हैं। लेकिन जब पश्चिम बंगाल में इस प्रकार की घटना घटती है तो ममता बनर्जी के मुंह से आवाज तक नहीं निकलती है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ होने वाले बर्बर अत्याचार की घटनाओं की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती। ममता बनर्जी की जमीन राज्य में खिसक चुकी है। इसलिए ममता बनर्जी चाहती हैं कि राज्य में धारा 356 लागू हो जाए या उन्हें जेल में डाल दिया जाए ताकि बंगाल के लोग भावनाओं में वह जाएं। लेकिन ऐसा नहीं होगा बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी को चुना था और बंगाल के लोग ही ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करेंगे। श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बारे में लॉकेट ने कहा कि कल्याण बनर्जी का दिमाग खराब हो गया है और वे ममता बनर्जी को खुश करने के लिए उल जलूल बयान देते रहते हैं। भाजपा में आने वाले नेताओं की कतार में कल्याण बनर्जी स्वयं शामिल हैं। कल्याण बनर्जी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in