रेल पुलिस कर्मियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ चलाया अभियान
रेल पुलिस कर्मियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ चलाया अभियान

रेल पुलिस कर्मियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ चलाया अभियान

सिलीगुड़ी, 27 सितम्बर (हि. स.)। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस की ओर से रविवार को एनजेपी स्टेशन पर कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क व जागरूक किया गया। रेलवे पुलिस ने एनजेपी स्टेशन पहुंची राजधानी एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी सहित कई गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को जागरुक किया। रेलवे पुलिस की अधिकारी सारिका कुमारी ने कहा कि अनलाॅक के बाद ट्रेन यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इसी को देखते हुए यात्रियों में कोरोना के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए यह अभियान शुरू की गई है। बिना मास्क के यात्रियों को मास्क पहनने का निवेदन किया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिना मास्क के स्टेशन परिसर में घूमने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया। बिना लाइसेंस वाले हॉकरों को ट्रेन के अंदर प्रवेश करने पर रोक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वालों दिनो में भी इस तरह के अभियान चलाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in