रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार सहित कई मांगों को लेकर वाम कांग्रेस ने की पथसभा
रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार सहित कई मांगों को लेकर वाम कांग्रेस ने की पथसभा

रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार सहित कई मांगों को लेकर वाम कांग्रेस ने की पथसभा

रिसड़ा (हुगली), 09 अगस्त (हि. स.)। रिसड़ा शहर कांग्रेस कमेटी एवं वामफ्रन्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार सहित कई मांगों को लेकर रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल के सामने पथसभा एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह अभियान रविवार सुबह से शुरू हुई जो दोपहर तक चला। इस दौरान रिसड़ा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मदेव रविदास एव महासचिव सुरेश तिवारी ने कहा कि राज्य की तृणमूल की सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कान में तेल डालकर सो रही हैं, गत कई वर्षों से रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल बंद पडा हुआ है। अनेकों बार आन्दोलन करने एवं ज्ञापन देने के बावजूद भी इस अस्पताल को चालू नहीं किया गया है। इस अस्पताल को चलाने का जिम्मा रिसड़ा पौरसभा के हाथों में था। लेकिन रिसड़ा पौरसभा के प्रशासक विजय सागर मिश्रा जो आए दिन अपने कामों का ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन आम लोगों के हित के लिए सेवा सदन अस्पताल को फिर से शुरू नहीं कर रहे हैं। अगर सेवा सदन को अविलंब चालू नहीं किया गया तो वाम-कांग्रेस के लोग मिलकर बड़़ा आंदोलन करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 साल से यह अस्पताल बंद है। इससे साधारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रिसड़ा नगरपालिका के प्रशाशक विजय सागर मिश्रा ने रविवार शाम वाम-कांग्रेस नेताओं के सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि रिसड़ा नगरपालिका भी सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार के पक्ष में है। लेकिन बड़ी चालाकी से नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन दिलीप सरकार स्वंय इस अस्पताल के प्रबंधन कमिटी के प्रमुख बन बैठे हैं। इस कारण अस्पताल को पुनः शुरू करने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। यदि दिलीप सरकार अस्पताल को नगरपालिका को सौंप दें तो नागपालिका अस्पताल को पुनः शुरू कर देगी। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in