राज्यपाल से मिले अधीर, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राशन वितरण में धांधली पर जताई चिंता
राज्यपाल से मिले अधीर, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राशन वितरण में धांधली पर जताई चिंता

राज्यपाल से मिले अधीर, बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राशन वितरण में धांधली पर जताई चिंता

कोलकाता, 03 जुलाई (हि. स.)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। राजभवन कोलकाता पहुंचे अधीर ने पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती, कानून व्यवस्था और चक्रवात पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण में धांधली को लेकर चिंता व्यक्त की है। मुलाकात की तस्वीरें धनखड़ ने ट्विटर पर भी डाला है। उन्होंने लिखा है कि अधीर चौधरी से काफी सार्थक बातचीत हुई। उन्होंने बंगाल में लगातार बदहाल होती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। इसके अलावा चक्रवात पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की है। राज्य के अन्य मुद्दों पर भी अधीर रंजन चौधरी से विस्तार से चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन और राज्यपाल लगातार पश्चिम बंगाल सरकार को राहत सामग्री वितरण में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in