राखी के त्योहार पर कोरोना की मार, बाजारों में रंगत फीकी
राखी के त्योहार पर कोरोना की मार, बाजारों में रंगत फीकी

राखी के त्योहार पर कोरोना की मार, बाजारों में रंगत फीकी

सिलीगुड़ी, 02 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर भी कोरोना की मार पड़ी है। आमतौर पर रक्षा बंधन से लगभग महीने भर पहले से रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजता-संवराता दिखता था, लेकिन इस बार अभी तक विधान मार्केट, थाना मोड़, जैसी कई छोटी - बड़ी बाजारों में एक दिन पहले तक ऐसी कोई तैयारी नहीं दिख रही है। बाजारों में रंगत फीकी दिखाई दे रही है इस बार का रक्षा बंधन अन्य वर्षों की अपेक्षा फीका नजर आ रहा है। बाजार में पहले की तुलना में बहुत कम राखियों की दुकाने सजी हैं और खरीदारों की चहल-पहल ना के बराबर है। राखी व्यवसायियों का कहना है कि गत वर्षों में राखी के त्योहार पर अच्छा व्यापार होता था, लेकिन इस बार व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in