यात्रियों के लिए रोजाना चलेंगी 110 मेट्रो ट्रेन
यात्रियों के लिए रोजाना चलेंगी 110 मेट्रो ट्रेन

यात्रियों के लिए रोजाना चलेंगी 110 मेट्रो ट्रेन

कोलकाता, 12 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो यात्रियों के लिए 14 सितम्बर यानि सोमवार से नियमित तौर पर संचालित होंगी। मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्रानी बनर्जी ने शनिवार शाम इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार से सुबह 8 बजे से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी जो रात 7 बजे तक चलेगी। नोआपाड़ा से लेकर कवि सुभाष के बीच कुल 110 मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें से 55 अप और 55 डाउन में चलेंगी। इंद्रानी बनर्जी ने बताया कि प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्टेशन पर सैनिटाइजर लगाए गए हैं और यात्री सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है। ट्रेनों के अंदर शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाएगा और जो भी यात्री इन मानदंडों का अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। सोमवार से शनिवार के बीच प्रतिदिन 110 मेट्रो ट्रेन चलेंगी जबकि रविवार को केवल 72 ट्रेनों का संचालन होगा क्योंकि उस दिन छुट्टी रहती है। उस दिन 36 ट्रेनें अप और 36 डाउन में चलेंगी। उल्लेखनीय है कि महामारी कोरोना की वजह से मार्च महीने से ही मेट्रो ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था जो राज्य सरकार के अनुरोध पर अब शुरू किया जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार ने सात सितम्बर से ही मेट्रो का परिचालन शुरू करने की छूट दे दी थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in