भाजपा प्रदेश  कार्यकारिणी की बैठक शुरू,  विस चुनाव की रणनीति पर मंथन
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, विस चुनाव की रणनीति पर मंथन

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू, विस चुनाव की रणनीति पर मंथन

कोलकाता, 17 नवम्बर (हि.स.)। 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाने हेतु कोलकाता में भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को शुरू हो गयी। बैठक में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, सांगठनिक महासचिव बीएल संतोष समेत प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल हैं । वहीं सोमवार को कोलकाता पहुंचते ही अमित मालवीय ने ट्वीट कर दावा किया था कि अमित शाह ने बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का जो लक्ष्य दिया है वह निश्चित तौर पर पूरा होगा। उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट दिया है। इसे पूरा करने की रणनीति बनाने हेतु आज बैठक शुरू हो गयी है। उसमें मूल रूप से डिजिटल और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार को लेकर भी चर्चा होगी। चूंकि अमित मालवीय आईटी सेल के प्रमुख हैं और बंगाल के कई ऐसे मुद्दे हैं जो न केवल राज्य स्तरीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाए जाने की जरूरत है। इसलिए इस बैठक में शामिल होने के लिए वह कोलकाता पहुंचे हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ममता सरकार पर तीखा प्रहार करने की रणनीति बनाई जाएगी। बंगाल भाजपा आईटी सेल की नई कमेटी बनाई गयी है। उनके साथ अलग से अमित मालवीय की बैठक होगी। खबर है कि वर्कफोर्स और अधिक बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in