भयावह आग लगने से छह दुकानें क्षतिग्रस्त

भयावह आग लगने से छह दुकानें क्षतिग्रस्त
भयावह आग लगने से छह दुकानें क्षतिग्रस्त

मालबाजार (जलपाईगुड़ी), 19 सितम्बर (हि.स.)। जलपाईगुड़ी के माल शहर के 12 नम्बर वार्ड के बाजार रोड इलाके में शनिवार दोपहर भयावह आग लग गयी। मालबाजार की दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस अग्निकांड में करीब छह दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। क्षतिग्रस्त हुई छह दुकानों में कपड़े का गोदाम, कृषि उर्वरक, कीटनाशक की दुकान, किराना स्टोर, चावल का गोदाम, मिठाई की दुकाने और लॉटरी की दुकान शामिल हैं। क्षेत्र में कई लकड़ी की दुकानें शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे पहले एक बंद कपड़ों के गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गयी। बंद दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने पहले खुद ही आग बुझानी शुरू की। दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गयी। सूचना पाकर दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे। तब तक आग ने आस पास के छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासियों और दमकल के प्रयासों के कारण आग ने भयानक रूप नहीं लिया। क्षेत्र में कई लकड़ी की दुकानें हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों का अनुमान है कि इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in