बीएसएफ ने फेंसेडिल की 291 बोतल के साथ एक तस्कर दबोचा
बीएसएफ ने फेंसेडिल की 291 बोतल के साथ एक तस्कर दबोचा

बीएसएफ ने फेंसेडिल की 291 बोतल के साथ एक तस्कर दबोचा

कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने चौकी महाखोला इलाके में एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। जवानों ने उसके पास से 127 फेंसेडिल बोतलें जब्त की। बाजार में इसका मूल्य 21551 रुपये बताया गया है। मंगलवार को बीएसएफ के जवानों ने चौकी महाखोला इलाके में दो तस्करों का पीछा किया लेकिन एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हटखोला गांव की तरफ भाग गया, जबकि दूसरे को जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर के कब्जे से एक प्लास्टिक के बैग से 127 फेंसेडिल की बोतलें बरामद हुईं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अनारूल मंडल (36 वर्ष) के रूप में हुई। बीएसएफ के जवानों ने बरामद फेंसेडिल बोतलों के साथ आरोपित को छपरा पुलिस को सौंप दिया गया हैं। इसके अलावा एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए दक्षिण बंगाल सीमा से 14 मवेशियों को मुक्त कराया। इस वर्ष बीएसएफ जवानों ने 4,477 मवेशियों को मुक्त कराया और 2,36,258 बोतलें फेंसेडिल जब्त कीं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in