बीएसएफ ने दवाइयों और बनारसी साड़ी के साथ तस्कर को लिया हिरासत में

बीएसएफ ने  दवाइयों और बनारसी साड़ी के साथ तस्कर को लिया हिरासत में
बीएसएफ ने दवाइयों और बनारसी साड़ी के साथ तस्कर को लिया हिरासत में

कोलकाता, 02 सितम्बर (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 1,61,120 रुपये मूल्य की दवाइयों और बनारसी साड़ी के साथ एक तस्कर को हिरासत में लिया है। इस सामान को सीमा चौंकी अंग्रैल उतर 24 परगना जिले क्षेत्र के माध्यम से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। बुधवार को जारी बयान में बताया गया है सीमा चौंकी अंगरेल के जवानों ने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति सर पर दो बैग (पोटला ) लिये हुए बनगांव - गोपालपुर रोड को पार कर इच्छामती नदी (अंतरराष्ट्रीय सीमा) की तरफ बढ़ रहे थे। जब एम्बुस पार्टी ने उन्हें चुनौती दी तो दोनों तस्कर सामान को फेंककर जामतला जंगल की ओर भागने की कोशिश करने लगे। एम्बुस पार्टी ने उनका पीछा किया और उनमें से एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरे तस्कर ने घने वनस्पतियों और अंधेरे का फायदा लेते हुए भागने में कामयाब रहा। जब एम्बुस पार्टी ने इलाके की तलाशी ली तो वंहा से दो बैग (पोटला) बरामद हुआ जिस के अन्दर 10 बनारसी साड़ी और दवाइयां भरी थी जिसकी कुल कीमत 1,61,120 रुपये है। गिरफ्तार की पहचान सुजन बिस्वास (28) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति सुजान बिस्वास ने बताया कि वह एक भारतीय नागरिक है जो बनगाँव का निवासी है। वह तस्करी वाहक का कार्य करता है, जो भारत से बांग्लादेश की तरफ होने वाले तस्किरी के समान को अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार तक पहुचाता है। तस्कर के साथ जब्त सामान गायघाट थाना को सौंपा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in