बाहुबल से पास कराया गया है किसान बिल : ममता
बाहुबल से पास कराया गया है किसान बिल : ममता

बाहुबल से पास कराया गया है किसान बिल : ममता

कोलकाता, 21 सितंबर (हि. स.)। उच्च सदन में किसान बिल पारित करने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बाहुबल का इस्तेमाल कर बिल पास कराया है। केंद्र सरकार ने बाहुबली का इस्तमाल कर किसान बिल पास कराया है। केंद्र पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि फासीवादी सरकार देश चला रही है। इसके खिलाफ लगातार लड़ाई लडूंगी। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। किसान बिल के प्रस्ताव ऐसे हैं कि किसानों को और अधिक आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा। केंद्र सरकार किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश कर रही है। इस बिल की वजह से अब किसान हर तरह के सहारे से वंचित होंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राज्यसभा में बिल की प्रति फाड़ने के कारण तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित आठ सांसदों को राज्यसभा से सस्पेंड किया गया है। इसको लेकर ममता ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने सांसदों के बर्ताव को भी जायज ठहराया और कहा कि उनके सांसदों समेत विपक्ष के अन्य सांसदों ने जो कुछ भी किया है वह ठीक किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in