बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचे जाने पर अल्पसंख्यक आयोग ने ममता सरकार को भेजा नोटिस

बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचे जाने पर अल्पसंख्यक आयोग ने ममता सरकार को भेजा नोटिस
बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचे जाने पर अल्पसंख्यक आयोग ने ममता सरकार को भेजा नोटिस

कोलकाता, 12 अक्टूबर (हि. स.)।भारतीय जनता पार्टी के सचिवालय घेराव अभियान के दौरान सिख सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचकर जमीन पर गिराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले में ममता सरकार को नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस बारे में अल्पसंख्यक आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के नाम नोटिस भेजा है। इसमें बलविंदर सिंह की पगड़ी खींचकर जमीन पर गिराए जाने के मामले की रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर मांगी गई है ताकि आयोग आगे की कार्रवाई कर सके। इसमें राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को भाजपा के सचिवालय घेराव के दौरान भाजपा नेता प्रियांगशु पांडे की सुरक्षा में तैनात रहने वाले भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के पूर्व जवान बलविंदर सिंह की बंदूक को पुलिस ने छीन ली थी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जबरदस्ती उनकी पगड़ी पकड़कर घसीट रहे थे जिसकी वजह से पगड़ी खुलकर जमीन पर गिर पड़ी थी। इसका वीडियो बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसकी वजह से देशभर के सिख समुदाय ने गुस्सा जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में सार्वजनिक माफी की मांग की जा रही है लेकिन बंगाल सरकार अपने इस कारनामे को जायज ठहराने में जुटी हुई है जिसकी वजह से रोष बढ़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in