बढ़ रही आलू की कीमत, रतनपुर आलू मंडी का कृषि विपणन विभाग ने किया निरीक्षण
बढ़ रही आलू की कीमत, रतनपुर आलू मंडी का कृषि विपणन विभाग ने किया निरीक्षण

बढ़ रही आलू की कीमत, रतनपुर आलू मंडी का कृषि विपणन विभाग ने किया निरीक्षण

सिंगूर, 03 सितम्बर (हि.स.)। आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए गत 28 अगस्त को प्रदेश सचिवालय नवान्न में एक बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद सप्ताह भर के भीतर खुदरा बाजार में आलू की कीमत 25 रुपए प्रति किलो करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी आलू की कीमतें कम नहीं हुई। यह देखते हुए गुरुवार को कृषि विपणन विभाग और हुगली जिला पुलिस ग्रामीण के अधिकारी सिंगूर के आलू मंडी रतनपुर में पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने आलू के थोक बाजारों सहित हिमघरों का दौरा किया और आलू के क्रेताओं विक्रेताओं के साथ बातचीत की। गुरुवार अपराह्न कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों ने यह जानने की कोशिश की कि कितने परिमाण में आलू प्रतिदिन हिमघर से निकल रहा है और यह कहां जा रहा है एवं थोक में किस दाम में आलू को बेचा जा रहा है। रतनपुर के आलू बाजार में आलू की कीमत 1250 रुपए प्रति बस्ता अर्थात प्रति किलो आलू की कीमत 25 रुपए थी। बताया जा रहा है कि थोक बाजार में यदि आलू की कीमत 25 रुपए प्रति किलो है तो खुदरा बाजार में उसे 30 रुपए प्रति किलो से कम कीमत पर बेच पाना संभव नहीं है। वहीं रतनपुर के आलू व्यवसायी समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि इस प्रकार उनके ट्रेडिंग और व्यवसाय पर नजरदारी की गई तो भविष्य में वे आलू का व्यापार बंद कर देंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया हिमघर से यदि आलू प्रति बस्ता 800 रुपए मिले तो उसे खुदरा बाजार में 25 रुपए किलो बेचना संभव है। वहीं जिला कृषि विपणन विभाग के अधिकारी प्रवीर विश्वास ने आशा व्यक्त की कि अगले कुछ दिनों में आलू के दाम कम हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in