बकाया वेतन की मांग में स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन
बकाया वेतन की मांग में स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन

बकाया वेतन की मांग में स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (हि. स.)। कोरोना काल मे योद्धा की तरह स्वास्थ्यकर्मी काम कर रहे है। फिर भी स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन समय पर नही मिल रही है। सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के स्वास्थ्यकर्मियों के बकाया वेतन की मांग में दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्यकर्मी यूनियन ने सिलीगुड़ी नगर निगम के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्यकर्मी यूनियन की सचिव शेफाली भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना काल में भी हम एक योद्धा की तरह लड़ाई में डटे हुए है। हमारे कर्मी घरों में जाकर सर्वे कर रहे हैं। इसके बावजूद जुलाई का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना के लिए जो भत्ता देने की बात थी वह भत्ता भी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर सात दिनों के अंदर सभी स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन नही दिया गया तो काम बंद कर दिया जायेगा। वहीं, इस पूरे मुद्दे पर सिलीगुड़ी प्रशासक मंडली के सदस्य शंकर घोष ने कहा कि बकाया वेतन के संबंध में सुडा (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मी काम कर रहे है, उसी तरह उनकी मांग भी जायज है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in