बंगाल : लॉकडाउन तोड़ने वाले 271 गिरफ्तार
बंगाल : लॉकडाउन तोड़ने वाले 271 गिरफ्तार

बंगाल : लॉकडाउन तोड़ने वाले 271 गिरफ्तार

कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉकडाउन की पाबंदियों को दरकिनार कर घरों से बाहर निकलकर घूमने फिरने वाले सैकड़ों लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि देर रात तक कुल 271 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बिना वजह घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम रहे थे। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि 315 ऐसे लोगों को हथकड़िया लगी हैं जो बिना मास्क घरों से बाहर निकलकर सार्वजनिक जगहों पर घूम फिर रहे थे। दरअसल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी घर से बाहर निकलने समय नाक मुंह और चेहरे को ढक कर निकलेगा। इसके अलावा 66 ऐसे लोगों को भी पकड़ा गया है जो सड़क पर इधर-उधर थूक रहे थे। दरअसल रिसर्च में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इधर-उधर थूकने से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। इसलिए कोलकाता पुलिस लगातार ऐसे लोगों की धरपकड़ कर रही है जो सड़कों पर यहां वहां थूकते हैं। 26 गाड़ियों के चालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है जो लॉकडाउन की पाबंदियों को दरकिनार कर सड़कों पर निकले थे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in