बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान, गिरेगा तापमान भी
बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान, गिरेगा तापमान भी

बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान, गिरेगा तापमान भी

कोलकाता, 24 सितंबर (हि. स.)। राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि समुद्र तल पर बना निम्नदाबाव और अधिक गहरा होता जा रहा है। इसकी वजह से कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा जिले में भारी बारिश होती रहेगी। सिलीगुड़ी में बुधवार को सेवक रोड में भूस्खलन हुआ था जिसकी वजह से यातायात बाधित हुआ है। गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में आगामी शनिवार तक भारी बारिश होती रहेगी। दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी शुक्रवार तक भारी बारिश की संभावना है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में भी इसी तरह से भारी बारिश होगी। गुरुवार को शहर का सर्वोच्च तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है हालांकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in