बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष
बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष

बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष

कोलकाता, 18 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और विधानसभा द्वारा पारित बिल को सहमति देने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अब्दुल मन्नान ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार सुबह अब्दुल मन्नान राजभवन कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल के साथ करीब एक घंटे तक मुलाकात की। दोनों ही शीर्ष नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मामलों में बात हुई है। कोलकाता राजभवन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुबह के समय नेता प्रतिपक्ष राज भवन में पहुंचे थे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच विधानसभा द्वारा पारित सामूहिक हिंसा बिल को सहमति देने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। इसके अलावा बीरभूम जिले के विश्वभारती विश्वविद्यालय में हुई हिंसा और अन्य कानून व्यवस्था के मामलों को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई है। राज्यपाल ने इससे संबंधित तस्वीरें भी सोशल साइट पर डाली है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान से मुलाकात हुई है। कई महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in