बंगाल में बढ़ती  आतंकी और नक्सली गतिविधियों  को लेकर दिलीप घोष ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी
बंगाल में बढ़ती आतंकी और नक्सली गतिविधियों को लेकर दिलीप घोष ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

बंगाल में बढ़ती आतंकी और नक्सली गतिविधियों को लेकर दिलीप घोष ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

कोलकाता, 23 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक अलकायदा और अन्य खूंखार आतंकी संगठनों के आतंकवादियों की गिरफ्तारी तथा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में नक्सलवाद पनपने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने चिट्ठी लिखी है। दरअसल हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से पाकिस्तानी आतंकी संगठन अलकायदा के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले भी कोलकाता पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक आतंकियों की गिरफ्तारियां विगत 5 सालों में की है। इसके अलावा जंगलमहल के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में माओवादी नेता छत्रधर महतो की रिहाई के बाद कई जगहों पर उग्रवादियों ने पोस्टर लगाए हैं। इसे लेकर चिंता जाहिर करते हुए दिलीप घोष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, आतंकियों की गिरफ्तारी, माओवादियों की सक्रियता तथा वोट बैंक के लिए घुसपैठ तथा आतंकी संगठनों को संरक्षण देने की राज्य सरकार की कथित नीतियों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है और कहा है कि बंगाल का अस्तित्व बचाए रखने के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार पर भरोसा करने के बजाए केंद्र अपनी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय करे। दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर सघन जांच शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in