बंगाल में कंटेंमेंट जोन की संख्या 2300 से अधिक
बंगाल में कंटेंमेंट जोन की संख्या 2300 से अधिक

बंगाल में कंटेंमेंट जोन की संख्या 2300 से अधिक

कोलकाता, 20 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में 2300 से अधिक कंटेंमेंट जोन हैं। यहां तक कि राज्य में कोरोना रोगियों की रिकवरी रेट राष्ट्रीय दर से बेहतर है। राज्य सरकार की वेबसाइट 'एगिए बांग्ला' के अनुसार, नदिया जिले में सर्वाधिक संख्या में कंटेंमेंट क्षेत्र हैं जबकि पूर्व बर्दवान और उत्तर दिनापुर जिले दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। राज्य में कुल कंटेंमेंट क्षेत्रों की संख्या 2304 है। नदिया जिले में 764 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। नदिया जिले में 396 कंटेंमेंट क्षेत्र हैं, जबकि पूर्वी बर्दवान में 550 सक्रिय कोरोना मरीज हैं और इनमें 350 जोखिम क्षेत्र हैं। वेबसाइट के मुताबिक उत्तर दिनाजपुर में 334, कूचबिहार में 212, जबकि पश्चिम मेदिनीपुर में 188, बीरभूम 127 और पुरुलिया 123 कंटेंमेंट जोन हैं। कोलकाता में केवल 20 कंटेंमेंट जोन हैं। पड़ोसी जिलों उत्तर 24 परगना में 92 , हावड़ा 90, दक्षिण 24 परगना 56 और हुगली में 42 कंटेंमेंट जोन हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, उत्तर 24 परगना में सक्रिय मामलों की संख्या 5,621 है, जबकि हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में यह क्रमशः 1,920 और 1,919 है। वेबसाइट पर कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में 2,581 कोरोना से संबंधित मौतें हुई हैं, जिनमें से 2,277 कॉमरेडिडिटी के मामले भी थे। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in