प्रतिनियुक्ति पर  बुलाये गये तीनों आईपीएस अधिकारी असमंजस में
प्रतिनियुक्ति पर बुलाये गये तीनों आईपीएस अधिकारी असमंजस में

प्रतिनियुक्ति पर बुलाये गये तीनों आईपीएस अधिकारी असमंजस में

कोलकाता, 15 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर बंगाल पुलिस के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया है। इन्हें जल्द से जल्द दिल्ली में गृह मंत्रालय के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है। हालांकि इस मामले में तीनों आईपीएस अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। तीनों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। उधर जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर राज्य-केंद्र टकराव बढ़ता ही जा रहा है। घटना के दिन, जेपी नड्डा की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीआईजी दक्षिण बंगाल राजीव मिश्रा, डीआईजी प्रेसीडेंसी रेंज प्रवीण कुमार त्रिपाठी और डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे पर थी। बावजूद इसके नड्डा के काफिले पर जबरदस्त पथराव हुआ। इसके बाद गृह मंत्रालय ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी और गवर्नर द्वारा सुरक्षा में कोताही बरतने की रिपोर्ट मिलने के बाद इन तीनों आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सचिवालय नवान्न को पत्र भेजा गया है। लेकिन राज्य सरकार ने इस संबंध में इन तीन अधिकारियों को दिल्ली भेजने की मंजूरी नहीं दी है। तीनों अधिकारियों के लिए राज्य की अनुमति के बिना केंद्रीय कैडर में शामिल होना संभव नहीं है। इसके अलावा, केंद्र ने राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय और राज्य के पुलिस महानिदेशक बीरेंद्र को तलब किया था। हालांकि इन्हें सोमवार को ही दिल्ली बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। इस बीच, तीन आईपीएस अधिकारियों ने केंद्रीय कैडर में शामिल होने के सवाल पर अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है। स्वाभाविक रूप से, इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य दोनों में गतिरोध होना राज्य के नौकरशाहों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in