पूर्व रेलवे के आरपीएफ ने अपराध रोकथाम व सुरक्षा के लिए किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
पूर्व रेलवे के आरपीएफ ने अपराध रोकथाम व सुरक्षा के लिए किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पूर्व रेलवे के आरपीएफ ने अपराध रोकथाम व सुरक्षा के लिए किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोलकाता, 30 अक्टूबर (हि. स.)। पूर्व रेलवे (ईआर) के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के प्रयासों में सराहनीय कार्य किए हैं। रेल उपयोगकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन और सहायता का विस्तार करेने में भी बल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने यात्रियों को संकट में मदद करने के साथ-साथ उनकी निगरानी बनाए रखी है। अपराध को रोकने के लिए और स्टेशन से किशोर लड़कों और लड़कियों को बचाने में भी सक्रिय भूमिका रही है। आरपीएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 12 अक्टूबर को हावड़ा के सुरक्षा नियंत्रण के माध्यम से सूचना मिली थी कि 17 साल की एक लड़की घर से भाग गयी है और 02345 अप में सवार हो गयी है। रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन में उक्त लड़की सवार हुई थी। हावड़ा (दक्षिण) आरपीएफ पोस्ट की मालदा एस्कॉर्ट पार्टी ने उक्त ट्रेन में तलाशी ली और लड़की को बचाया। बाद में उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 05956 अप, दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में मोबाइल फोन छीनने के बारे में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए मालदा रेलवे स्टेशन के परिसर से एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन जब्त किया गया। बरामद मोबाइल फोन को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी, मालदा को सौंप दिया गया। 15 अक्टूबर को स्रोत की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, आरपीएफ के अधिकारी और कर्मचारी हावड़ा सीआईबी ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर उन्होंने कबूला कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी रैकेट में शामिल थे। कानूनी कार्रवाई के लिए गोलाबारी थाने को सौंप दिया गया। 15 अक्टूबर ड्यूटी ट्रैवलिंग ट्रेन एक्जामिनर से सूचना मिलने पर, आरपीएफ पोस्ट, आसनसोल (पश्चिम) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग 18 साल की एक लड़की को बचाया। वह ट्रेन संख्या 02314 डाउन नई दिल्ली-सियालदह राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस में थी। उचित दस्तावेज के बाद उसके पिता को सौंप दिया गया। 17 अक्टूबर को आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आसनसोल में एक टाउट को गिरफ्तार किया। 18 अक्टूबर को आरपीएफ पोस्ट, बारासात और सीआईबी सियालदह ने एक दुकान से एक टाउट को गिरफ्तार किया। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in