पुलिस ने चाय बागान के श्रमिकों को मास्क बांटे
पुलिस ने चाय बागान के श्रमिकों को मास्क बांटे

पुलिस ने चाय बागान के श्रमिकों को मास्क बांटे

सिलीगुड़ी,11 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में आज शुक्रवार को सितम्बर महीने का दूसरा लॉकडाउन का दिन है। इस बीच पानीघाटा पुलिस प्रशासन ने चाय बगान श्रमिकों को मास्क का वितरण किया। इस मौके पर पानीघाटा थाने के ओसी सुप्रकाश सरकार, एएसआई रंजीत विश्वास सहित सिविक वालंटियर्स शामिल रहे। पुलिस की ओर से यह पहल पानीघाटा, बेलगाछी, जावरा, चेंगा और दूधिया में भी की गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया गया। पानीघाटा थाने के ओसी सुप्रकाश सरकार ने चाय बागान श्रमिकों से कहा कि सावधानी ही बचाव का मूल मंत्र है। इसलिए सावधान रहिए, घर से बिना काम का न निकले। घर से निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें। पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर से लेकर गांव तक गश्त किया है। बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ जहां पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in