पश्चिम बंगाल में स्थापित होंगे नए 125 ढलाई संयंत्र
पश्चिम बंगाल में स्थापित होंगे नए 125 ढलाई संयंत्र

पश्चिम बंगाल में स्थापित होंगे नए 125 ढलाई संयंत्र

कोलकाता, 27 सितम्बर (हि.स.)। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में कम से कम 125 नए ढलाई संयत्र (फाउंड्री) स्थापित होंगे। इनमें लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह जानकारी भारतीय फाउंड्रीमेन (आईआईएफ) के एक अधिकारी ने रविवार को यहां दी। आईआईएफ के अध्यक्ष विजय बेरीवाल ने कहा कि ढलाई संयंत्र रानीहाटी, आमता रोड, उलुबेरिया (हावड़ा में दोनों) और रानीगंज-आसनसोल बेल्ट में स्थित फाउंड्री पार्कों में स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में राज्य में अभी 350 फाउंड्री हैं, जिनमें से ज्यादातर हावड़ा, दुर्गापुर और आसनसोल में हैं। इनमें लगभग एक लाख लोग कार्यरत हैं। उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि फाउंड्री क्षेत्र को अमेरिका और यूरोप से बहुत सारे आर्डर मिल रहे हैं, जो चीन पर निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन दुनिया में 35 प्रतिशत वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के साथ उत्पादन में बाजार में अग्रणी है, जबकि भारत का उत्पादन वैश्विक मात्रा का 15 प्रतिशत है। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि सहगल ने कहा, "चीन-अमेरिका संबंधों में अनिश्चितता के कारण यूरोपीय खरीदारों ने भारत पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। देश में फाउंड्री उद्योग को फायदा होना तय है।" अगस्त-सितंबर 2020 में फाउंड्री उत्पादों का निर्यात पिछले साल की समान अवधि के स्तर पर पहुंच गया है। सहगल ने कहा, हम महामारी पर काबू पाने के बाद मजबूत हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in