पश्चि बंगाल: गौ तस्करी करने वालों के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा
पश्चि बंगाल: गौ तस्करी करने वालों के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

पश्चि बंगाल: गौ तस्करी करने वालों के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

कोलकाता, 23 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। यह छापेमारी गौ तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त लोगों के ठिकानों पर हुई है, जिनमें तृणमूल नेता इनामुल हक के अलावा बीएसएफ के कई पूर्व और वर्तमान अधिकारी भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बांग्लादेश में बड़ी संख्या में गौ तस्करी होती है। इसके लिए बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से गैरकानूनी तरीके से ट्रकों में भरकर लाखों गाएं लाई जाती हैं और सीमा पर बीएसएफ के कुछ अधिकारियों को घूस वगैरह देकर बांग्लादेश में इनकी तस्करी की जाती है। सीबीआई को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उसी आधार पर अब धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि तृणमूल नेता इनामुल हक बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में गौ तस्करी का सरगना है। उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in