दुर्गा पूजा से पहले सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत में जुटी कोलकाता पुलिस
दुर्गा पूजा से पहले सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत में जुटी कोलकाता पुलिस

दुर्गा पूजा से पहले सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत में जुटी कोलकाता पुलिस

कोलकाता, 04 अक्टूबर (हि. स.)। नवंबर महीने की शुरुआत में दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पहले ही अग्रिम सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। महानगर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत का काम कोलकाता पुलिस ने शुरू कर दिया है। लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि दुर्गा पूजा में केवल 18 दिन बाकी रह गए हैं। इसके पहले महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में कई सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। दुर्गा पूजा के दौरान इन्हीं कैमरों के जरिए पूरे शहर में निगरानी रखी जाती है इसलिए इनकी मरम्मत का काम शुरू किया गया है। इसके अलावा पुलिस की टीम विभाग के मुताबिक अलग-अलग दल भी गठित कर रही है जो महानगर में व्यवस्था पर नजर रखेंगे। सूत्रों ने बताया कि चक्रवात के कारण अधिकतर कैमरे खराब हो गए थे जो अभी भी जस के तस पड़े हुए हैं। सेंट्रल और नॉर्थ डिविजन में ऐसे 94 कैमरे हैं जो खराब पड़े हुए हैं। पोर्ट डिवीजन में 49, ईस्ट और ईसिट सबर्बन डिवीजन में 95, साउथ, साउथ सबर्बन और साउथ ईस्ट डिविजन में 131 कैमरे खराब पड़े हैं जिनकी मरम्मत का काम शुरू किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in