दीदी को कृषि व उद्योग नहीं, चाहिए केवल कटमनी : भाजपा
दीदी को कृषि व उद्योग नहीं, चाहिए केवल कटमनी : भाजपा

दीदी को कृषि व उद्योग नहीं, चाहिए केवल कटमनी : भाजपा

कोलकाता, 25 सितम्बर (हि. स.)। कृषि बिल को लेकर बंगाल में हो रहे विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी को कृषि और उद्योग नहीं चाहिए, केवल कटमनी चाहिए। वह केवल मुख्यमंत्री नहीं, वरन सीएमडी (कटमनी दीदी) हैं। पात्रा ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मोदी जी द्वारा लाया गया कृषि विधेयक किसानों के हित में हैं और अब वास्तव में किसानों की आजादी मिली है, लेकिन विपक्ष व ममता बनर्जी की सरकार किसानों को गुमराह कर रहा है और भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान किसान निधि के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये दे रही है, लेकिन बंगाल के 73 लाख किसानों को दो वर्षों से प्रत्यक्ष लाभ से वंचित रखा गया है। ममता जी किसानों के लाभ के बीच अड़ी हैं। लेकिन अब वह दवाब में आ गयी हैं और कह रही हैं कि पैसा मुझे दो। उन्होंने कहा, ”इसमें भी कटमनी चाहती हैं, वह उद्योग व कृषि नहीं चाहती हैं। दीदी को कृषि व उद्योग नहीं चाहिए। केवल कटमनी चाहिए। वह केवल मुख्यमंत्री नहीं हैं कटमनी दीदी (सीएमडी) हैं। उन्हें चुनावी फंड इस्तेमाल के लिए पैसा चाहिए। यह संभव नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in