तेज रफ्तार के कारण रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी कार, ड्राइवर की मौत
तेज रफ्तार के कारण रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

तेज रफ्तार के कारण रेलिंग तोड़कर नाले में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

कोलकाता, 07 सितंबर (हि.स.)। महानगर के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत केस्टोपुर इलाके में तेज रफ्तार की वजह से एक कार रेलिंग तोड़कर नाले में जा गिरी। घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे की है। गंभीर चोट लगने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृत चालक का नाम रतन है। वह निजी अस्पताल में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। सोमवार सुबह विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि उल्टाडांगा से एयरपोर्ट की ओर गाड़ी जा रही थी। उसी समय केस्टोपुर के वीआईपी रोड पर यह दुर्घटना घटी। अचानक तेज गति में चालक ने कार को मोड़ने की कोशिश की थी जिसकी वजह से गाड़ी का नियंत्रण खो गया और रेलिंग से जा टकराई। रफ्तार इतनी अधिक थी की रेलिंग टूट गई और गाड़ी बगल में नाले में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद बागुईहाटी ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर चालक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे तुरंत बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in