तृणमूल में बुआ, भतीजा, फिरहाद और पीके सहित चार लोग बचेंगे: दिलीप घोष
तृणमूल में बुआ, भतीजा, फिरहाद और पीके सहित चार लोग बचेंगे: दिलीप घोष

तृणमूल में बुआ, भतीजा, फिरहाद और पीके सहित चार लोग बचेंगे: दिलीप घोष

कोलकाता, 18 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला बोलते हुए आज दावा किया है कि भविष्य में इस पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। पार्टी में बुआ भतीजा सहित केवल चार लोग बचेंगे। शुक्रवार को पत्रकारों के एक सवाल पर दिलीप घोष ने कहा कि एक के बाद एक तृणमूल नेता ममता का साथ छोड़ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस में केवल चार लोग बचेंगे बुआ (ममता बनर्जी), भतीजा (अभिषेक बनर्जी), फिरहाद हकीम और पीके। शीलभद्र दत्त के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा कि तृणमूल छोड़ना एक बात है और भाजपा में शामिल होना दूसरी बात है। हर कोई जो तृणमूल कांग्रेस से अलग हो रहा है, उसे भाजपा ले लेगी, ऐसा नहीं है। क्यों सारे विधायक तृणमूल छोड़ रहे हैं, उन विधायकों की अपनी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा के आदर्श को मानेंगे, वे अगर भाजपा में आना चाहें तो निश्चिततौर पर उनका स्वागत होगा। अब सारे लोग समझने लगे हैं कि बंगाल में परिवर्तन होने वाला है और भाजपा की सरकार बनने वाली है। ऐसे में मौका का लाभ उठाने की जुगत में जो लोग लगे हैं, उन्हें भाजपा पहचानती है और उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in