तृणमूल कांग्रेस के नेता की अपहरण की कोशिश
तृणमूल कांग्रेस के नेता की अपहरण की कोशिश

तृणमूल कांग्रेस के नेता की अपहरण की कोशिश

मालदा, 28 सितम्बर (हि. स.)। पेशे से एक ग्रामीण चिकित्सक और तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष ज़ाहुरुल इस्लाम को सोमवार दोपहर अपहरण की कोशिश की गयी। घटना मालदा जिले के चांचोल महकमा के हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक के भालुका रोड कोलियारी इलाके की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने ज़ाहुरुल इस्लाम को अपहरणकर्ताओं से बचा लिया और चार अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया। ज़हूरुल इस्लाम उर्फ शीतल एक साधारण डॉक्टर हैं। वह जिले में तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष भी हैं। वह कोलियारी ग्रामीण अस्पताल के सामने एक छोटी सी दवा की दुकान चलाता है। बताया गया है कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे जहूरुल इस्लाम को दवा की दुकान से उसका अपहरण कर लिया गया। करीब 12 बदमाशों ने दो बोलेरो और एक स्कॉर्पियो कार में उनका अपहरण कर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने अपहरण के दौरान छह राउंड फायरिंग भी की। अपहरणकर्ताओं ने शीतल को तीन वाहनों के बीच में डालकर फरार हो गए। कुछ ही देर में अपहरण खबर हर जगह फैल गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पहले भालुका बस स्टैंड क्षेत्र में अपहर्ताओं के वाहनों को रोकने की कोशिश की। कथित तौर पर, बदमाशों ने अपहरणकर्ताओं की पहली कार से स्थानीय लोगों पर कई राउंड फायरिंग की। लेकिन स्थानीय लोग कार को बीच में ही पकड़ लिया। उस कार से शीतल का अपहरण किया जा रहा था। शीतल को स्थानीय लोगों ने बचा लिया और चार अपहरणकर्ताओं को भी लोगों ने पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in