जूट मिलों  चाइनीज तांत के इस्तेमाल से श्रमिकों में रोष
जूट मिलों चाइनीज तांत के इस्तेमाल से श्रमिकों में रोष

जूट मिलों चाइनीज तांत के इस्तेमाल से श्रमिकों में रोष

चांपदानी, 28 सितंबर (हि. स.)। भारत-चीन रिश्तों में जारी तनाव के बीच भारत में चीनी सामानों का बहिष्कार भी शुरू हुआ है। भारत सरकार ने चीन के कई उत्पादों को देश में प्रतिबंधित भी कर दिया है। लेकिन इस सबके बीच हुगली जिले के जूट मिलों में चीनी तांत मशीन का इस्तेमाल जारी है। अब इसके खिलाफ़ मिल के मजदूरों में रोष देखने को मिल रहा है। मजदूरों का कहना है चाइनीस तांत के कारण मजदूर को दो के स्थान पर एक साथ छह तांत चलाने पड़ते हैं। इसके अलावा कई मजदूरों को इस कारण काम भी नहीं मिल पाता। मजदूर मांग कर रहे हैं कि जूट मिल के मालिक चाइनीस तांत का व्यवहार ना करें। वहीं चांपदानी नगरपालिका के प्रशासक सुरेश मिश्रा ने भी जूट मिलों द्वारा चाइनीस तांत के व्यवहार पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत में कहा कि आज के दौर में जब भारत में चाइना के उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है उस समय जूट मिल के मालिकों द्वारा अपने फायदे के लिए चाइनीस उत्पादों का उपयोग बेहद आपत्तिजनक है। केंद्र सरकार को तत्काल चाइनीस तांत पर रोक लगानी चाहिए। इससे देश का भी फायदा है और जूट मिल के मजदूरों का भी फायदा है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in