चाय बागान  श्रमिकों को मिलेगा पूजा बोनस
चाय बागान श्रमिकों को मिलेगा पूजा बोनस

चाय बागान श्रमिकों को मिलेगा पूजा बोनस

कोलकाता, 19 सितंबर (हि.स.)। उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित चाय बागानों में काम करने वाले कामगारों को इस बार दुर्ग पूजा पर बोनस मिलने जा रहा है। महामारी की वजह से बदहाल श्रमिकों के लिए यह राहत भरी खबर है। भारतीय चाय संघ (आईटीए) के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर बंगाल के 168 चाय बागानों के कामगारों को पिछले वित्त वर्ष के लिये 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा। इससे पहले उन्हें 2018-19 में 18.5 प्रतिशत की दर से बोनस दिया गया था। भारतीय चाय संघ के महासचिव अरिजीत राहा ने कहा कि उत्तर बंगाल के चाय बागान के कामगारों को 20 प्रतिशत बोनस देने का निर्णय शुक्रवार की रात लिया गया। हालांकि, दार्जिलिंग चाय उद्योग के कामगारों का बोनस भुगतान अभी तय नहीं हुआ है। राहा ने कहा कि चाय बागान के प्रतिनिधियों ने चाय उद्योग की ट्रेड यूनियनों के साथ एक वर्चुअल बैठक की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर 2020 तक बोनस भुगतान करना होगा और ट्रेड यूनियनें अब किसी अन्य लंबित मुद्दे पर आंदोलन नहीं करने पर सहमत हुए हैं। चालू कैलेंडर वर्ष में फसल कम होने के कारण नीलामी में उत्तरी बंगाल और दार्जिलिंग दोनों के चाय की कीमतें चढ़ गयी हैं। इधर महामारी के वजह से श्रमिकों की बदहाली पहले से बरकरार है। इसलिए बोनस का यह फैसला निश्चित तौर पर उन्हें राहत देगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in